HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर न्यूज़ : सड़क निर्माण नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया...

बागेश्वर न्यूज़ : सड़क निर्माण नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया कलक्ट्रेट परिसर पर प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

Ad Ad

बागेश्वर। लस्करखेत के ग्रामीणों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर पर प्रदर्शन किया। उन्होंने लस्करखेत से पिंगलो, मैग्ड़ीस्टेट इंटर कॉलेज को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि 13 सितंबर से वह चक्काजाम और आंदोलन का बिगुल फूंकने जा रहे हैं। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

बागेश्वर : सेना में जाने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी, युवा कल्याणा विभाग देगा प्रशिक्षण

यहां ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार राठी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि छुआ बैंड, लस्करखेत से पिंगलो, मैग्ड़ीस्टेट इंटर कॉलेज को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण अधर में लटक गया है। जिसकी लंबाई 4.50 किमी है। तहसीलदार, लोनिवि के अधिशासी अभियंता और वन विभाग की टीम ने सड़क निर्माण का निरीक्षण भी कर लिया है। News WhatsApp Group Join Click Now

बागेश्वर : 12 सूत्रीय मांगों को लेकर केएमवीएन कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार

20 दिन बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि गत 28 अगस्त को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था। जिसमें सड़क निर्माण की मांग की, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य ठंडे बस्ते में है। उन्होंने कहा कि वह 13 सितंबर से छुवा बैंड लस्करखेत में चक्काजाम करेंगे और आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।

बागेश्वर : यहां अतिवृष्टि से मकान ध्वस्त- परिवार हुआ बेघर, पेड़ गिरने से बिजली लाइन क्षतिग्रस्त

इस दौरान शोबन सिंह, सुंदर सिंह, बीना देवी, विमला देवी, पूजा देवी, कमला देवी, दीपा देवी, भगवत सिंह, जगत सिंह, तुलसी देवी, श्याम सिंह आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments