बागेश्वर ब्रेकिंग : पकड़े गए पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट करने वाले तीनों आरोपी
बागेश्वर। पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट करने वाले तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें विकास भवन के गेट से गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के बाद पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश करने के लिए रवाना कर दिया है। पुलिस मिली जानकारी के अनुसार कल यानी नौ जून को जय अम्बे ऑयल्स बागेश्वर में कार्यरत ग्राम मजियाखेत निवासी मनोज गिरी गोस्वामी पुत्र श्याम बाबू गिरी ने बागेश्वर पुलिस थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी कि मालता निवासी उमेश सिंह कनवाल पुत्र दीवान सिंह कनवाल ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकियां देते हुए भाग गए।
इस मामले की जांच एसआई जीवन सिंह चुफाल के सुपुर्द की गई। जांच में पुलिस के सामने उमेश के अलावा मालता निवासी राहुल सिंह कनवाल पुत्र इंद्र सिंह कनवाल तथा भिटालगांव निवासी पंकज सिंह मेहता पुत्र जसौद सिंह के नाम सामने आये। एसएसपी और पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बागेश्वर के कोतवाल को टीम बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को आज विकास भवन के गेट से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई जीवन सिंह चुफाल व आरक्षी अशोक पंवार शामिल थे।