सुगम विद्यालयों में तैनाती लेकर दुर्गम विद्यालय से वेतन लेने वाले अध्यापकों की मन म र्जी अब नहीं चल सकेगी। सरकार ने ऐसे शिक्षकों को मूल तैनाती स्थान में तैनात करने के आदेश दिए हैं। साथ ही समायोजन निरस्त न करने पर अधिकारियों के खिलाफ कारवाई का निर्णय भी ले लिया है। अब तक कई शिक्षक शिक्षिकाएं अपनी पहुंच या अन्य तरीकों से दुर्गम में स्थानांतरण होने के बाद खुद को सुगम में समायोजित करते रहे हैं, ऐसे में उनकी सेवाअवधि दुर्गम में जुड़ रही है परंतु उनको सुगम का लाभ मिल रहा है।
ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now
जिससे गरीब बच्चों का भविष्य बरबाद हो रहा है। इधर सरकार के आदेश पर शिक्षा निदेशक ने सभी समायोजन 15 जुलाई तक निरस्त करने का आदेश दिया है। जिससे सुगम में तैनाती के नाम पर दुर्गम से वेतन लेने वाले शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्र बताते हैं कि अकेले बागेश्वर जनपद में ही दर्जनों शिक्षक ऐसे हैं जो कि इस आदेश से परेशानी में आ गए हैं, जबकि अभिभावकों ने इस निर्णय का स्वागत किया है।