बागेश्वर – जूहाशिसं की बैठक में समस्याओं का निदान न होने पर शिक्षकों ने जताई नाराजगी

बागेश्वर। उत्तराखंड प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई की यहां हुई बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में वक्ताओं ने…


बागेश्वर। उत्तराखंड प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई की यहां हुई बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में वक्ताओं ने समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

ब्लॉक अध्यक्ष महेश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में प्रकटेश्वर मंदिर में बुधवार को आयोजित बैठक में वक्ताओं ने जीपीएफ पासबुक अपडेट नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने पासबुक शीघ्र अपडेट करने की मांग की। वक्ताओं ने शिक्षकों के बकाया धनराशि अतिशीघ्र भुगतान करने की मांग की, साथ ही चयन व प्रोन्नत वेतनमान हेतु निर्धारित प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने की मांग की। कहा कि कई बार अधिकारियों से इस संबंध में अनुरोध किया गया, परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

बैठक में सदस्यों ने वरिष्ठ शिक्षक व सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले हेम लोहुमी व संतोष दफौटी को प्रांतीय कार्यकारिणी में चुने जाने पर बधाई दी। बैठक में हेम चंद्र लोहुमी, मान सिंह कोरंगा, तारा सिंह सोरागी, पूरन भट्ट, दीपेंद्र भट्ट, रमेश सिंह रावत, प्रीतम सिंह रावत, आनंद कोरंगा, हीरा सिंह कुमल्टा, संतोष दफौटी आदि उपस्थित थे।

उत्तराखंड में जन्मे जनरल बिपिन रावत ताकतवर, बेबाक, निर्भीक जनरलों में थे शुमार, जानिए उनके बारे में

उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित – सीएम आवास पर रखा गया दो मिनट का मौन

हेलिकॉप्टर हादसे के इकलौते सर्वाइवर रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, अस्पताल में भर्ती


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *