बागेश्वर। दोगुना किराया लेने के बाद अब मौकापरस्त चालक मनमाने ढंग से सवारियां ढो रहे हैं। जिले भर में इस तरह की मनमानी आम हो गई है। सोशल डिस्टेसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ऐसे वाहन चालकों पर पुलिस भी नकेल नहीं कस पा रही है। बागेश्वर- दफौट, बागेश्वर- काफलीगैर, बागेश्वर- कपकोट,बागेश्वर- रीमा,बागेश्वर-कांडा के मार्गों पर इस तरह की मनमानी अधिक दिख रही है। यात्री खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। मालूम हो कि सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते वाहनों में यात्रियों की संख्या सीमित की है। इसे देखते हुए वाहन चालकों ने अपना किराया दो से तीन गुना कर दिया।
जहां 50 रुपया किराया होता था वहां 150 रुपये हो गया है। लेकिन कुछ दिनों से चालक सात से लेकर दस तक की सवारी मैक्स में ढो रहे हैं, लेकिन किराया दोगुना ही लिया जा रहा है। इन वाहनों में न मास्क पहना जा रहा है न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और ना ही सेनेटाइजर की ही कोई व्यवस्था है। बागेश्वर- विजयपुर, मालता,दफौट,कांडा, कपकोट,काफलीगैर आदि मार्गों पर चालक दोगुना किराया लेने के बाद भी मानक से अधिक सवारियां ढो रहे हैं बागेश्वर-मालता वाले मार्ग में तो हालत इतने खराब है कि कई बार
यात्रियों को डबल किराया लेने के बावजूद आधे रास्तें में उतार दिया जाता है मौकापरस्त चालकों को ना पुलिस का डर सताता है और ना ही प्रशासन का। इस तरह की मनमानी से यात्रियों के जेबों में सिर्फ डाका पड़ रहा है। लोगों ने सीएम हेल्पलाइन व आरटीओ ऑफिस में भी कई बार शिकायत की है फिर भी किराया है कि कम होता नजर नहीं आ रहा है।लोगों ने फिर एक बार प्रशासन से किराया कम करने की मांग की है और मनमानी करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। परिवहन कर अधिकारी बागेश्वर हरीश रावल ने बताया कि इस दौरान 135 से ज्यादा वाहनों के चालान किए जा चुके हैं।अगर कोई भी टैक्सी चालक यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।