BageshwarCrimeUttarakhand
Bageshwar News : पुलिस ने किया एक वारंटी को गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां कोतवाली पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश किया जाएगा। इस बीच पुलिस वारंटों की तामील, इनामी, वांछितों की गिरफ्तारी और हिस्ट्रीशटरों का सत्यापन और चिह्निकरण की कार्रवाई कर रही है।
कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि वारंटी सूरज कुमार पुत्र इंटर राम निवासी नीलेश्वर को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ धारा 380/457/411 के तहत अदालत ने वारंट जारी किया था। गिरफ्तारी टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक खष्टी बिष्ट, कांस्टेबल अशोक पंवर, सुनील बहुगुणा आदि शामिल थे।