HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News : बिलौना के लोगों ने किया पेयजल योजना का विरोध,...

Bageshwar News : बिलौना के लोगों ने किया पेयजल योजना का विरोध, अधिकारी लौटे बैरंग

बागेश्वर। खरेही पट्टी के लिए बन रही पेयजल योजना का बिलौना के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। मौके पर आए अधिकारी को उन्होंने बैरंग भेज दिया। लोगों का कहना है कि पेयजल योजना के लिए उनकी उपजाऊ जमीन को कतई नहीं काटने दिया जाएगा। यदि जबरन जमीन काटी गई तो विरोध जारी रहेगा।

मालूम हो कि बिलौना से खरही पट्टी के लिए पेयजल योजना बन रही है। इसके लिए बिलौना में किसानों की जमीन काटी जा रही है। इसका वे पहले भी विरोध कर चुके हैं। इसके बाद एसडीएम हरिगिरी ने मौका मुआयना किया। उनके निर्देश के बाद सोमवार को जल संस्थान के एई बीएस रौतेला खेत मालिकों को समझाने के लिए बिलौना पहुंचे। लेकिन उन्होंने उनका विरोध शुरू कर दिया। नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।

किसानों का कहना है कि वह अपनी उपजाऊ जमीन को कतई नहीं कटने देंगे। चंद्र सिंह कन्वाल, प्रकाश दफौटी, जगदीश भंडारी, देवकी देवी, हंसी देवी आदि कहा कि उनके मर्जी के बगैर उनके खेतों को खोदा जा रहा है। इसका वह पहले भी विरोध कर चुके हैं और आगे भी जारी रहेगा। एई रौतेला ने कहा कि उनकी ग्रामीणों से वार्ता चल रही है। कुछ ग्रामीण मान गए हैं। किसानों को हुए नुकसान को मुआवजा दिया जाएगा। विकास कार्य में सभी का सहयोग जरूरी है।

यूएस नगर ब्रेकिंग : करंट लगने से बिजली विभाग के कर्मचारी की मौत, परिजनों में कोहराम

बागेश्वर : जनता को रिझाने में लगी आप, भिलकोट में कार्यकर्ता सम्मेलन

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments