बागेश्वर। जिले के कपकोट थाना पुलिस क्षेत्र के तहत कफौली गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से गुरुवार को हुई दो लोगों के मौत के मामले में ऊर्जा निगम के जेई व लाइनमेन पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि कफौली गांव में 12 अप्रैल को पेड़ गिरने से 11 केवी बिजली की लाइन टूट गई थी। जेई राजेंद्र सिंह शाही, लाइनमैन राजू शाही को लेकर लाइन की मरम्मत को पहुंचे। तार जोड़ने के लिए वह अपने साथ कुछ ग्रामीणों को भी ले गए। मरम्मत के दौरान पास से गुजर रही 33 केवी लाइन से करंट उतरने से काम कर रहे पांच लोगों को करंट लग गया और सभी दूर छिटक गए। इस घटना में ग्रामीण नवीन पांडे (30) पुत्र ख्याली दत्त पांडे, गोपाल जोशी (42) पुत्र खीमानंद जोशी की मौत हो गई, जबकि भुवन सिंह कोरंगा (35) पुत्र नैन सिंह, दिनेश चंद्र पांडे (42) पुत्र नरोत्तम पांडे सभी निवासी कफौली और लाइनमैन राजू शाही घायल हो गए। दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जबकि एक हायर सेंटर रेफर हो गया। देर शाम पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।कपकोट थाना पुलिस क्षेत्र के तहत कफौली गांव में बिजली के करंट से दो ग्रामीणों की मौत के मामले में मृतकों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जेई और लाइनमैन के खिलाफ लापरवाही से हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई लोकेश रावत को सौंप दी है।