सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला अस्पताल में तीन माह से ठप पड़ा इमरजेंसी नंबर सुचारु हो गया है। बता दें कि जिला अस्पताल का इमरजेंसी नंबर बन्द होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। परेशानी को देखते हुए सीएमएस डॉ. एलएस बृजवाल ने इसका संज्ञान लिया और इसे सुचारु करवाया। नंबर बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिला अस्पताल का आपातकालीन मोबाइल नंबर 9412092634 लंबे समय से बंद हुआ था। जिसके कारण लोगों को आपातकालीन सूचना देने, समस्या बताने या जानकारी मांगने में परेशानी हो रही थी। अब यह नंबर सुचारू हो गया है।
Bageshwar News: तीन महीने बाद सुचारू हो सका जिला अस्पताल का इमरजेंसी फोन नंबर
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर जिला अस्पताल में तीन माह से ठप पड़ा इमरजेंसी नंबर सुचारु हो गया है। बता दें कि जिला अस्पताल का इमरजेंसी नंबर…