बागेश्वर। बागेश्वर के एसपी मणिकांत मिश्रा ने कई उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। कई सब इन्स्पेक्टरोँ को थाना व चौकी प्रभारी बनाया गया है। कान्डा थाने के प्रभारी प्र्हलद सिंह को बागेश्वर थाने मे लाया गया है। कान्डा थाने में अब तक तैनात एस आई सुरभि राणा को थानाधयक्ष झिरौली बना कर भेजा गया है। एस आई निधि शर्मा को चौकी प्रभारी डंगोली से थाना प्रभारी कौसानी बना कर भेजा गया है। बागेश्वर के यातायात प्रभारी महेंद्र प्रसाद को कान्डा थाना प्रभारी बना कर भेजा गया है। जबकि झिरौली थाना प्रभारी मदन लाल को टीआई बागेश्वर बना कर भेजा गया है।इस बीच कांडा थाने में स्थानीय लोगों ने पुराने प्रभारी को विदाई दी और नये थाना प्रभारी का स्वागत किया।
और किसको मिला क्या दायित्व देखें पूरी लिस्ट
बागेश्वर ब्रेकिंग : पुलिस मे सब इंस्पेक्टरों के ताबड़तोड़ ट्रांसफर, कांडा, कौसानी, झिरौली के प्रभारी बदले
बागेश्वर। बागेश्वर के एसपी मणिकांत मिश्रा ने कई उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। कई सब इन्स्पेक्टरोँ को थाना व चौकी प्रभारी बनाया…