AccidentBageshwarBreaking NewsUttarakhand
बागेश्वर ब्रेकिंग : हल्द्वानी से आ रहा ट्रक खाई में गिरा, एक की मौत
बागेश्वर । हल्द्वानी से बागेश्वर जा रहा ट्रक पौड़ी बैंड के पास हादसा ग्रस्त हो गया। ट्रक चालक की मौत हो गई। ट्रक लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति इस हादसे में घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः 5:30 बजे एक ट्रक UK 04 CA 9520जो हल्द्वानी से बागेश्वर की तरफ आ रहा था। पौड़ी बैंड के पास करीब 300 मीटर नीचे गिर गया। ट्रक में मौजूद 1 व्यकित की मृत्यु मौके में हो गयी है। जबकि दूसरा व्यक्ति को जो घायल हुआ था उसको 108 की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया ।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ,फायर सर्विस, आपदा प्रबंधन की टीम मौके में पहुँच गयी।