बागेश्वर। अल्मोड़ा में इलैक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। पत्रकार अमित उप्रेती के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे को वापस लेने के लिए आज बागेश्वर जिले के पत्रकारों ने अपर जिलाधिकारी बागेश्वर राहुल गोयल के माध्यम से मुख्मंत्री को ज्ञापन भेजा है । बागेश्वर के पत्रकारों ने अल्मोड़ा प्रशासन की कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त की है। इस मौके पर पत्रकार पूरन तिवारी, हरीश नगरकोटी, और दीपक जोशी ने कहा कि पत्रकार का काम ऐसा है कि किसी न किसी पक्ष को पीड़ा पहुंचेगी ही, लेकिन प्रशासन अपनी आलोचना न सुन सके, ये स्थिति बेहद गंभीर है, लेकिन ये लोकतांत्रिक मूल्यों को कितना नुक़सान पहुंचा रहा है, इसका अंदाज़ा शायद अभी किसी को नहीं है। पत्रकारों का कहना था कि प्रशासनिक स्तर पर ऐसी कार्रवाइयों का मकसद सिर्फ़ पत्रकारों को डराना माना जाता है।
बागेश्वर न्यूज : पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ एडीएम के मार्फत सीएम को भेजा ज्ञापन
बागेश्वर। अल्मोड़ा में इलैक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। पत्रकार अमित उप्रेती के खिलाफ दर्ज…