—सोबन सिंह जीना विवि की अंतर महाविद्यालीय प्रतियोगिता
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालयी हैंडबाल पुरुष प्रतियोगिता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही। इसके अलावा अन्य खेलों में भी जिले के खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन रहा।
क्रीड़ाधिकारी डा. संजय कुमार टम्टा ने बताया कि अभी तक महाविद्यलय बागेश्वर ने सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय की अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता में बैंटमिंटन प्रतियोगिता और ताइक्वांडो पुरुष-महिला में विजेता रही। मुक्केबाजी में तनुज कुमार, हांकी में मोइन खान का नार्थ जोन के लिए चयन हुआ। वालीबाल महिला टीम में दुर्गा बिष्ट भी नार्थ जोन जाएंगी। इसके अलावा एथलेटिक्स में 19 में 17 खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया। कुमाऊं विश्व विद्यालय नैनीताल की प्रतियोगिता में ताइक्वांडो महिला टीम विजेता रही। श्रद्धा जोशी, हर्षिका कक्कड़, नेत्र थापा, का नार्थ जोन कुरुक्षेत्र के लिए चयन हुआ है। पावर लिप्टिंग में हरशरन सोनी भी नार्थ जोन जाएंगे। प्रधानाध्यापक अर्थशास्त्र रश्मि, टीम मैनेजर हैंडबाल कोच रोशन गढ़िया रहे।