HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: चैम्पियनशिप में बागेश्वर ने जमाई धाक

Almora News: चैम्पियनशिप में बागेश्वर ने जमाई धाक

—अंतर महाविद्यालयीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता
—कुलपति प्रो. भंडारी ने किया शुभारंभ
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के स्पोर्ट्स कैलेंडर के अनुसार अंतर महाविद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे चरण में महिला एवं पुरुष ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, द्वाराहाट में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी, प्राचार्य प्रो. एके जोशी, विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली व आयोजक सचिव डॉ. भरत उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, राज्य गीत प्रस्तुत किए। चैम्पियनशिप में बागेश्वर ने दबदबा बनाया।
मुख्य अतिथि एवं कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं का आयोजन बेहद जरूरी है। इनसे विद्यार्थियों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है। कुलपति प्रो. भंडारी ने कहा कि खेलों के माध्यम से छात्र—छात्राएं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी व राज्य की पहचान बनाने में योगदान दे सकते हैं। साथ ही खेल भावना बनाए रखने की बात कही। विशिष्ट अतिथि के तौर पर तकनीकी निदेशक ताइक्वांडो उत्तराखंड के नरेश कुमार तलरेजा ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।

ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पुरुष एवं महिला वर्ग में बागेश्वर प्रथम व पिथौरागढ़ द्वितीय स्थान पर रहा। छात्रा वर्ग में विशाखा साह तथा पूजा आर्या (बागेश्वर) की विजेता रही जबकि मनीषा जोशी (पिथौरागढ़) और जूही रावत( एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा) ने रजत पदक प्राप्त किया। 54 किलो भार वर्ग में छात्र वर्ग में करण शाह (राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट) विजेता और विवेक सिंह नेगी (बागेश्वर) उपविजेता रहे। 58 किलो भार वर्ग में गोकुल खेतवाल (बागेश्वर) विजेता रहे तथा दिव्यांशु उपविजेता रहे। दिनेश दानू (बागेश्वर) ने स्वर्ण पदक तथा अरविंद सिंह लड़वाल ने रजत पदक प्राप्त किया।प्रशांत कुमार (बागेश्वर) ने स्वर्ण पदक और मोहित तोमक्याल (अल्मोड़ा) ने रजत पदक प्राप्त कर उपविजेता रहे। 64 किलो भार वर्ग में नितिन सिंह (पिथौरागढ़) स्वर्ण पदक तथा विजय घड़ियाल ने रजत पदक प्राप्त किया। लोकेंद्र सिंह धामी (पिथौरागढ़) ने स्वर्ण पदक और मनीष रावत (बागेश्वर) ने रजत पदक प्राप्त किया। 81 किलो से अधिक भार वर्ग में विनय कुमार आर्य ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, द्वाराहाट के साथ कई महाविद्यालय की टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एके जोशी ने की जबकि संचालन महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. प्रकाश चंद्र भट्ट एवं डॉ. निशा ने किया। इस मौके पर श्याम भट्ट, विक्रम भंडारी, दिनेश पंत, रवि पांडे, भुवन सिंह धोनी, धर्मेंद्र बोरा, पूरन सिंह बिष्ट, विजय बहादुर, कनिका बिष्ट, शुभम शाह आदि सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments