AccidentBageshwarBreaking NewsUttarakhand
बागेश्वर ब्रेकिंग : कांडे नोगांव के पास भूसे से लदा पिकअप पलटा, दो घायल
बागेश्वर। ग्राम कांडे नोगॉव को जाने वाले मार्ग के निकट एक पिकअप वाहन के हादसाग्रस्त होने से वाहन में सवार दो लोग घायल हो गये। वाहन में भूसा भरा गया था। दोनों घायल यूपी के नजीबाबाद के रहने वाले बताये जा रहे हैं। वे भूसा छोडने के लिये नौगांव जा रहे थे। रास्ते में ही उनका वहां संख्या U K 07 CB 7494 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में 2 लोग ही सवार थे ।
वाहन को महारूक उम्र 27 पुत्र लियाकत निवासी खुर्दराहत नाज़िमाबाद चला रहा था। उसजे सिर पर चोटें आई है।
हादसे में फैजान उम्र 45 पुत्र अब्दुल सतार निवासी खुर्दराहत नाज़िमाबाद भी चोटिल हुआ है।
उन्हें 108 की सहायता से जिला अस्पताल उपचार हेतु लाया गया है।