BageshwarUttarakhand
बागेश्वर न्यूज : आनंदी एकेडमी का प्रथम बैच का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत
बागेश्वर। आनंदी एकेडमी बागेश्वर का रिजल्ट प्रथम वर्ष शत प्रतिशत रहा। विद्यालय का यह हाईस्कूल का यह पहला बैच है। इसमें सौरभ भट्ट 96.2, भूपेंद्र नगरकोटी 94.8,विवेक कांडपाल 93.8, नताशा मेहता 87.4,मोहित नगरकोटी 87.2 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। इस कामयाबी पर स्कूल के प्रबंधक मनमोहन भाकुनी, प्रधानाचार्य गौरव पंत,चंदन अध्यापक अध्यापिकाएं नेहा, संजय ,हिमानी, दिव्या व योगिता आदि ने खुशी जताई।