बागेश्वर। कालभैरव मंदिर के बारीदारों ने श्रद्धालुओं कोरोना की गाइड लाइन कराने में विफल रहते हुए प्रशासन के सामने हाथ खड़े कर दिए हैं। इसके चलते आगामी सात दिनों तक मंदिर के द्वार बंद रहेंगे। बारीदारों ने इस आशय का एक ज्ञापन एसडीएम को भी सौंपा है। एसडीएम को मंगलवार को सौंपे ज्ञापन में मंदिर के बारीदार गोपाल गिरी का कहना है कि 29 जुलाई से लेकर चार अगस्त तक कालभैरव मंदिर में उनकी बारी है। हर साल की भांति इस साल भी सावन महीने में मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर में आने वाले लोगों में भी कोरोना संक्रमण होने का भय बना है। इसके समाज में कोरोना फैलने का भी डर है। कोरोना को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने जो गाडड लाइन जारी की है उसका अनुपालन कराने में मैं असमर्थ हूं। जनहित में एक हफ्ते के लिए कालभैरव मंदिर के चैनल गेट श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे।
बागेश्वर ब्रेकिंग : सात दिन तक कालभैरव मंदिर में प्रवेश रहेगा बंद
बागेश्वर। कालभैरव मंदिर के बारीदारों ने श्रद्धालुओं कोरोना की गाइड लाइन कराने में विफल रहते हुए प्रशासन के सामने हाथ खड़े कर दिए हैं। इसके…