जबर्दस्त गुस्सा: सीएम समेत सांसदों का पुतला बनाया और निकाली शवयात्रा

— दून में बेरोजगारों पर लाठीचार्ज से बागेश्वर में कांग्रेस आग—बबूला
— बेरोजगार युवाओं पर जुल्म बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस पार्टी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: प्रदेश की भर्तियों में हुए घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे बेरोजगार नौजवानों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करने से यहां कांग्रेस में आक्रोश की ज्वाला फूट पड़ी। लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेसजनों ने विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री समेत भाजपा सांसदों के पुतले की शवयात्रा निकालकर पुतला दहन करते हुए कड़े गुस्से का इजहार किया।
देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता आज यहां सड़कों पर उतर आए। उन्होंने लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा नेताओं का पुतला बनाया और उसकी शव यात्रा निकाल डाली। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार की दिशा में कोई सकारात्मक कार्य नहीं कर पा रही है और जो परीक्षाएं करवा भी रही है, उनके पेपर लीक करवाकर युवाओं को गुमराह कर रही है। इसके अलावा परीक्षा परिणामों में भी घोटाले कर रही है। जिससे आजिज आकर बेरोजगार जांच की मांग उठा रहे हैं और न्याय मांग रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात तो नहीं सुन रही, उल्टा उन पर लाठीचार्ज करवा कर जुल्म बरसा रही है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारों पर किए जा रहे जुल्म के मामले पर कांग्रेस चुप नहीं रहेगी। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित राज्य के सांसदों का पुतला बनाया और उसकी शवयात्रा निकाल कर सरयू गोमती संगम पर अंत्येष्टि के प्रतीक स्वरूप पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पांडेय, युवक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुल परिहार, युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व व्यापार संघ अध्यक्ष कवि जोशी, भीम कुमार, रोहित कुमार, राजेन्द्र टंगड़िया, भगत सिंह, हरीश ऐठानी, उमेश उपाध्याय, कमल कोहली, प्रियांशु पाण्डे, विनोद थापा, चंदन कोरंगा, आशीष कोहली, सुनील कुमार, पंकज धपोला, कमलेश कुमार, छात्रसंघ सचिव, पंकज कुमार विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, संस्कार भारती, नितिन आदि मौजूद थे।