बागेश्वर : संविदा कर्मियों ने लगाया उपेक्षा का आरोप

बागेश्वर। लंबित मांगों को लेकर सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के उपनल संविदा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार जारी रहा। शुक्रवार को कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में नारेबाजी की। मांग पूरी होने तक ‌अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।

सैनिक कल्याण विभाग के उपनल कर्मी सातवें वेतनमान का लाभ, विभागीय संविदा और अगस्त महीने में आंदोलन के दौरान के रोके गए वेतन का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं। सहायह सैनिक कल्याण अधिकारी आरसी तिवारी ने कहा कि वर्षों से विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को अब तक विभागीय संविदा नहीं दी गई है। कर्मचारियों को सातवें वेतन का लाभ नहीं दिया जा रहा है।

इस मौके पर शोबन सिंह बिष्ट, दीप चंद्र बिष्ट, कमला तिवारी, किशन सिंह, मोहन चंद्र कांडपाल, नरेंद्र दफौटी, धन सिंह, बसंत बल्लभ जोशी, महेश चंद्र कांडपाल आदि मौजूद रहे।

बागेश्वर : यहां महिला ने दवा समझकर गटक लिया जहरीला पदार्थ, अस्पताल में भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती फलों के राजा आम को खाने के फायदे | Benefits of Mango आलोचना के बाद भी आदिपुरूष की वर्ल्डवाइड कमाई 450 करोड़ | Adipurush भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करेंगे वापसी | Jasprit Bumrah
News Hub