बागेश्वर : सात साल बाद भी नहीं मिला मुआवजा, ग्रामीणों में रोष- डीएम को सौंपा ज्ञापन
डीएम को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी
बागेश्वर। लोक निर्माण विभाग द्वारा सात साल पूर्व काटी गए मोटर मार्ग निर्माण के दौरान प्रभावित किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिल पाया है। प्रभावित लोगों ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय में मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया तथा ज्ञापन सौंपा।
अमतौड़ा व बेलता के ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि 2014 में गांधी ग्राम अमतौड़ा के लिए सड़क का निर्माण किया गया जिससे कई किसानों की उपजाउ भूमि प्रभावित हुई। परंतु अब तक उन्हें मुआवजा प्रदान नहीं किया गया है। कहा कि इस संबंध में कई बार अधिषासी अभियंता को ज्ञापन सौंपे गए परंतु अब तक मुआवजा प्रदान नहीं किया गया है।
कहा कि विभाग ने पूर्व में एक अमीन को मुआवजे हेतु पत्रजात तैयार करने के लिए अमीन को भेजा था इसके बाद भी आश्वासन दिया कि शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाएगा इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने शीघ्र मुआवजा प्रदान न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में हरीश चंद्र सिंह, महेष सिंह, मोहन सिंह, बहादुर सिंह परिहार आदि शामिल थे।