बागेश्वर। वन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ड्यूटी पर आते समय दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। उनके निधन की सूचना पुलिस को वन दरोगा धरमघर रेंज कैलाश चंद्र जोशी ने मोबाइल से इस घटना की सूचना दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके विभाग में चतुर्थ कर्मचारी कांडा के खातिगांव बगराठी निवासी ठाकुर सिंह की सुबह ड्यूटी जाते समय मृत्यु हो गई है। सूचना पर में थाना अध्यक्ष प्रहलाद सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा करवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार मौके पर मौजूद व्यक्तियों ने बताया है कि ठाकुर सिंह की मृत्यु आज सुबह दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई है।
बागेश्वर ब्रेकिंग : वन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की दिल का दौरा पड़ने से निधन
बागेश्वर। वन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ड्यूटी पर आते समय दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। उनके निधन की सूचना पुलिस…