AccidentBageshwarUttarakhand
बागेश्वर ब्रेकिंग : ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, चार लोग घायल

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर | जिले की तहसील कपकोट के अंतर्गत देर सांय शामा से नॉकोड़ी जा रही एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें कार चालक सहित 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गम्भीर अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामा लाया गया। जिसमें दो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट रेफर किया गया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी शामा डॉ. गणेश रौतेला ने बताया कि शामा से नोकोडी जा रही ऑल्टो कार संख्या UK 02 8589 नोकोडी के समीप अनियंत्रित हो गयी। जिसमें घायल चार यात्रियों को ग्रामीणों द्वारा शामा चिकित्सालय लाया गया है।
वाहन चालक नंदन सिंह पुत्र नैन सिंह, त्रिलोक सिंह पुत्र कुशाल सिंह, शिव सिंह पुत्र गोविंद सिंह व हीरा सिंह पुत्र नैन सिंह शामिल हैं। इनमें से शिव सिंह व त्रिलोक सिंह को गम्भीर चोट होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है।
अब अदालतों में छेड़छाड़-वेश्या जैसे शब्दों का नहीं होगा इस्तेमाल- Click Now |
कढ़ाई में इस तरह बनायें स्वादिष्ट वेज पुलाव Click Now |