कुमाऊं का पहला कोरोना फ्री जिला बना बागेश्वर

बागेश्वर। नोबेल कोरोना वायरस से जूझ रहे बागेश्वर के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में टिहरी,रुद्रप्रयाग के बाद अब जिला बागेश्वर भी कोरोना फ्री हो…


बागेश्वर। नोबेल कोरोना वायरस से जूझ रहे बागेश्वर के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में टिहरी,रुद्रप्रयाग के बाद अब जिला बागेश्वर भी कोरोना फ्री हो गया है। ट्रामा सेंटर स्थित कोविड अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सभी सात संक्रमितों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इन्हें और कुछ दिनों के लिए डाॅक्टर की निगरानी में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया है। जो कि कोविड-19 पर बने प्रोटोकॉल के नियम के अनुसार है। जिले में विगत 5 दिनों से कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है। मालूम हो कि जिले में 93 कोरोना संक्रमित लोग थे।

जिसमें से 92 लोग ठीक हो चुके हैं और एक मरीज की उपचार के दौरान एसटीएच हल्द्वानी में मौत हो गई थी। फिलहाल जिले में कोई भी एक्टिव केस नहीं है। बागेश्वर उन सात जिलों में शुमार है जहां अभी तक कोई भी कंटेंनमेंट जोन नहीं बना है। जिले से कल तक 2046 सैंपल भेजे जा चुके हैं। 1706 सैंपलों की रिर्पोट निगेटिव रही है। 27 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। 220 सैंपलों की रिर्पोट आनी अभी बाकी है।

ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से Click Now

प्रभारी सीएमओं डाॅ.वीके सक्सेना ने कहा कि कोरोना मुक्त जिला कहना अभी थोड़ा जल्दबाजी होगा। अभी काफी सैंपलों की रिर्पोट आनी बाकी है और सैंपल भी भेजे जा रहे है। हां फिलहाल इस वक्त हमारे पास कोरोना का कोई भी एक्टिव केस नहीं है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *