बागेश्वर। एक सूत्रीय मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना गुरुवार को भी जारी रहा। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। एक स्वर से कहा कि जब तक उनका मासिक मानदेय 18 हजार तय नहीं होगा वह अपना आंदोलन समाप्त नहीं करेंगी।
बाल विकास विभाग से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां रोजाना की भांति कार्यालय पहुंची। यहां नारेबाजी के साथ धरने पर बैठ गईं। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि गत दिनों उनका एक दल सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिला।
उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा, लेकिन एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।
इस मौके पर तुलसी अधिकारी, मुन्नी आर्या, साहिला तबस्सुम, गीता देवी, मोहिनी आर्या, गीता पांडेय, नीमा गोस्वमी, देवकी रावल, जानकारी चौबे तथा इंदिरा रावत आदि मौजूद रहे।