सीएनई रिपोर्टर
जनपद बागेश्वर की तहसील कपकोट से प्राप्त जानकारी के अनुसार कपकोट अंतर्गत गोगिना के निकट पर्थी गधेरे के पास 04 बच्चे डूब गए है। जिस में से 03 की बॉडी रिकवरी हो गयी है। एक बच्चे की खोजबीन जारी है। घटना की सूचना प्राप्त होते ही मौके के लिए राजस्व, पुलिस, एसडीआरएफ, मास्टर ट्रेनर की टीम रवाना हो चुकी है। समाचार लिखे जाने तक घटना का विस्तृत विवरण नहीं मिल पाया है। अपडेट के लिए देखेत रहें क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस डॉट कॉम।