HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर : कपकोट के अधिकांश क्षेत्रों में संचार सुविधा ठप, ग्रामीणों का...

बागेश्वर : कपकोट के अधिकांश क्षेत्रों में संचार सुविधा ठप, ग्रामीणों का अनशन

बागेश्वर। कपकोट तहसील के अधिकाश क्षेत्रों में संचार सुविधा ठप हो गयी है। जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्राम पंचायत दुलम, बड़ेत तथा सुमगढ़ के ग्रामीणों ने मोबाइल टावर तथा सड़क की मांग को लेकर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। साथ ही गुस्साए ग्रामीणों ने पिंडारी मोटर मार्ग के भुल्यूड़ा में चक्का जाम भी किया।

वक्ताओं ने कहा कि उनका क्षेत्र लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जब तक उन्हें दो सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया जाता वह आंदोलन में डटे रहेंगे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्रामीण गुरुवार को सुबह सात बजे पिंडारी मार्ग स्थित भूल्यूड़ा में एकत्रित हुए। यहां जियो टावर तथा दुलम-ठांगधार मोटर मार्ग को लेकर पहले जाम लगाया और बाद में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि वे सड़क व संचार को लेकर कई बार ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन उनकी बातों को कोई सुनने को तैयार नहीं है।

अब ग्रामीणों ने आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। जब तक उकी मांगों को अमली जामा नहीं पहनाया जाता वह चुप नहीं बैठेंगे। तय किया गया कि शाम सात बजे तक चक्का जाम रहेगा। इन्हीं मांगों को लेकर एक बार फिर 30 अक्टूबर को चक्क्का जाम किया जाएगा। इसके बाद भी मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन होगा।

इस मौके पर भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजीत सिंह, खुशाल सिंह, यशपाल सिंह, भीम सिंह, आनंद सिंह, खुशाल सिंह, तारा सिंह, बलवंत सिंह, रमेश सिंह, खीम सिंह, भूपेंद्र सिंह, भगवान सिंह, दर्वान सिंह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments