अल्मोड़ा। होम क्वारंटाइन किए गए दो युवक निर्देशों का उल्लंघन करते हुए बाजार घूमते मिले। जिस पर उन दोनों के खिलाफ चौखुटिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ज्ञात रहे कि एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होम क्वारंटाइन लोगों एवं सैन्टरों की लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जाए तथा उल्लंघन करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही हो। जिस पर गत दिवस थाना चौखुटिया के उनि भूपेन्द्र सिंह मेहता द्वारा चैकिंग के दौरान 02 व्यक्ति होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करते हुए पाया। पुलिस ने बताया कि हनीफ पुत्र सईद निवासी- भ0न0-84 राम बमना पोस्ट मिलक खानम जिला रामपुर उप्र, नदीम पुत्र अनीमुल निवासी-ढक्का नगलिया थाना टाण्डा उप्र जो कि 28 जून को उप्र जिला रामपुर से चौखुटिया आया। जिन्हें 14 दिन होमक्वारंटीन का प्रमाण-पत्र दिया गया था, परन्तु दोनों व्यक्तियों को होम क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन कर स्थानीय मार्केट में घूमते देखा गया, जिससे अन्य लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया। जिस पर हनीफ एवं नदीम के विरूद्ध थाना चौखुटिया में धारा.188/269/270/271 भादवि व 2/3 महामारी अधि व 51(बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
अल्मोड़ा : बाजार घूमते मिले होम क्वारंटाइन किये दो युवक, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES