अयोध्या। चार उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है । एसएसपी आशीष तिवारी ने किया यह आदोश जारी किए हैं। राम जन्म भूमि थाने में तैनात राहुल पांडे को चौकी इंचार्ज कटरा बना कर भेजा गया है। कर्मवीर सिंह थाना कुमारगंज से कोतवाली नगर भेजे गए हैं। कोतवाली नगर में तैनात रहे विजय सोनी को कुमारगंज भेजा गया है। पुलिस लाइन में रहे श्याम सिंह को थाना राम जल्मभूमि भेजा गया है।
अयोध्या ब्रेकिंग : चार एसआई किए इधर से उधर
RELATED ARTICLES