EntertainmentUttar Pradesh
अयोध्या न्यूज़ : अभिनेता रवि किशन पहुंचे राम नगरी

पीयूष मिश्रा
अयोध्या। भाजपा सांसद व अभिनेता रवि किशन राम नगरी पहुंचे। श्री राम बल्लभाकुंज के अधिकारी संत राजकुमार दास से की मुलाकात। साथ में कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक भी मौजूद रहे। सरयू नदी में स्नान के बाद हनुमानगढ़ी और रामलला मंदिर में दर्शन करेंगे। गोरखपुर के सांसद रवि किशन बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बोले सुशांत हमारा छोटा भाई था वह जीना जाहता था। उसकी सारी फिल्में हिट रही थी। सभी को प्रेम करने आत्महत्या कैसा कर सकता है। उन्होंने कहा शीघ्र ही इस मामले में चेहरा नकाब किया होगा। रवि किशन ने कहा 17 अक्टूबर को अयोध्या में भव्य रामलीला होगी। उसमें वे भरत की भूमिका निभाएंगे।