Bageshwar: नाटकों व प्रतियोगिता के जरिये जागरूकता, 32 हजार के उपहार बांटे

— जिले में धूमधाम से मनाया ऊर्जा संरक्षण दिवस सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिले में ऊर्जा संरक्षण दिवस धूमधाम के मनाया गया। ऊर्जा संरक्षण को नुक्कड़ नाटकों…

— जिले में धूमधाम से मनाया ऊर्जा संरक्षण दिवस

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में ऊर्जा संरक्षण दिवस धूमधाम के मनाया गया। ऊर्जा संरक्षण को नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को जागरूक किया गया। राजकीय इंटर कालेज में आयोजित प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं में 32 हजार रुपये की नकद धनराशि उपहार के रूप में वितरित की गई।

बुधवार को उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकस अभिकरण ने राजकीय इंटर कालेज परिसर पर कार्यक्रम आयोजित किया। राजीव नवोदय विद्यालय के बच्चों ने नाटक का मंचन किया। छात्र-छात्राओं ने समझकर व्यय हो ऊर्जा, ऊर्जा से चलता हर पुर्जा, राष्ट्रहित में बिजली बजाएं, वैकल्पिक ऊर्जा संयंत्र लगाए आदि स्लोगनों के जरिए लोगों को जागरूक किया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि ऊर्जा के संरक्षित करना है। वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों की जरूरत है। जिसके लिए सौर ऊर्जा बेहतर माध्यम है। प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने बताया कि बीते दिनों आयोजित निंबध, भाषण, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को 32 हजार रुपये की धनराशि वितरित की गई। इस दौरान मनीष कनवाल, दीवान सिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *