— अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिले में हुए कार्यक्रम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में आज अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। जिले के सभी ब्लाकों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। बालिकाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देने के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी टिप्स प्रदान किए गए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर प्रसाद ने बताया कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालिका दिवस के मौके पर कार्यशालाएं आयोजित कराई गई। जिसमें बालिकाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना समेत लाभकारी योजनाओं के बारे में समझाया गया और व्यक्तिगत स्वच्छता के टिप्स प्रदान किए गए।
वहीं महिला महिला चिकित्सकों ने बालिकाओं व किशोरियों को व्यक्तिगत स्वच्छता से संबंधित जानकारी देते हुए स्वास्थ्य संबंधी कई टिप्स दिए। इस मौके पर करीब 100 किशोरियों को प्रति किशोरी 06 सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया गया। इधर जागरूकता रैली आयोजित हुई। जिसमें सभी विभागीय कर्मचारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।