अल्मोड़ाः सक्रिय चाइल्ड हेल्प लाइन अभियान पर अडिग, सब सेंटर सल्ट ने बांटा राशन, लोगों को किया जागरूक
अल्मोड़ा। चाइल्ड हेल्पलाइन के सब सेंटर सल्ट की टीम लगातार कोरोना संक्रमण के खिलाफ करीब तीन माह से जगह-जगह जन अभियान जारी रखे हुए है। इसी क्रम में शनिवार को सल्ट ब्लाक के घट्टी डांग ग्राम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें चिन्हित परिवारों को मुफ्त राशन भी बांटा गया। इस मौके पर चाइल्ड हेल्प लाइन सब सेंटर सल्ट के निदेशक दीपचंद्र बिष्ट ने कोरोना के प्रति लोगों को सजग करते हुए कहा कि इसके खिलाफ लड़ना सबका कर्तव्य है।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत डांग के पूर्व प्रधान सुरेश कड़ाकोटी ने किया। निदेशक दीपचंद्र बिष्ट ने बच्चों व वयस्कों को कोरोना वायरस की भयावहता को समझाते हुए कहा कि कोरोना वायरस ने संपूर्ण मानवता के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है और इसके खिलाफ लड़ना हम सबका कर्तव्य है। छोटी-छोटी सावधानियां अपनाकर ही हम इस वायरस को हरा सकते हैं। कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन सब सेंटर सल्ट की टीम द्वारा चिह्नित परिवारों को मुफ्त राशन बांटा। वहीं बच्चों व वयस्कों को मास्क, दस्ताने, टोपियां, सेनेटाइजर, साबुन व हैंडवॉश आदि का वितरण किया। इसके अलावा डैमो के जरिये उन्हें हाथ धोने का सही समझाया। डांग के पूर्व प्रधान सुरेश कालाकोटी ने कहा कि सभी ग्रामीणों व प्रवासी लोगों को कोविड-19 की गंभीरता को समझना होगा और बचाव के लिए नियमों व सावधानियों पर चलना होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज वर्मा ने बताया कि बच्चे कोरोना वायरस की चपेट में जल्दी आ सकते हैं। ऐसे में बच्चों को अधिक सावधानी की जरूरत है। कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन सब सेंटर सल्ट की टीम के सदस्य शिवानी विश्नोई, गीतांजलि कश्मीरा, बंशीधर पांडे, शांति उप्रेती, दीवानी राम के अलावा नरेंद्र सिंह, दान सिंह, दीपक कराकोटी, दिलीप सिंह, गणेश सिंह, जीवन सिंह, मनोज कराकोटी आदि कई लोग मौजूद रहे।