किच्छा पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ दबोचा युवक
किच्छा । कोतवाली पुलिस संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक को अवैध तमंचे के साथ दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रावाई शुरू कर दी है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड 5, बंडिया निवासी एक युवक हल्द्वानी मार्ग क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। शक होने पर सिपाही ताजवीर शाही तथा देवराज सिंह ने संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी युवक के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा बरामद कर कब्जे में ले लिया । एसआई हेमचंद ने बताया कि वार्ड 5 क्षेत्र में नमक फैक्ट्री के निकट आरोपी किशोर कुमार संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था । गश्ती पुलिस टीम ने आरोपी युवक को अवैध तमंचे के साथ पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है और पुलिस द्वारा उसके आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है । पकड़े गए युवक ने पुलिस को अपना नाम पता वार्ड 5 , बन्डीया , कोतवाली किच्छा, जिला उधम सिंह नगर निवासी किशोर कुमार पुत्र कन्हैया लाल बताया । फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रावाई शुरू कर दी है ।