देहरादून। डीआइटी विश्वविद्यालय देहरादून (DIT University Dehradun) की पूर्व छात्रा अवंतिका को अमेजन (Amazon) में 1.25 करोड़ का वार्षिक पैकेज मिला है। यह नौकरी हासिल कर के अवंतिका (Avantika) ने एक नया मानक स्थापित किया है।
उत्तर प्रदेश निवासी है अवंतिका | DIT University Dehradun
उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव मालेंडी निवासी अवंतिका को 1.25 करोड़ के वार्षिक पैकेज पर नौकरी मिली है। अवंतिका ने पिता संजीव कुमार गांव में ही निजी स्कूल चलाते हैं और कृषि व्यवसाय भी है। माता अनामिका धनकड़ स्कूल में प्रधानाचार्य हैं।
अवंतिका ने हाईस्कूल स्प्रिंग डेल्स मालेंडी जबकि इंटर रुड़की से किया
पिता संजीव कुमार ने बताया कि अवंतिका ने हाईस्कूल तक की शिक्षा स्प्रिंग डेल्स मालेंडी से प्राप्त की। जबकि इंटर रुड़की से किया।
2020 में डीआइटी विश्वविद्यालय से किया स्नातक | Graduated from DIT University in 2020
अवंतिका ने वर्ष 2020 में डीआईटी विश्वविद्यालय देहरादून से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। जिसके बाद उन्होंने द स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयार्क, संयुक्त राज्य अमेरिका से डेटा साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की। हाल ही में उसका चयन अमेजन कंपनी में हुआ है।
डीआईटी विश्वविद्यालय ने अवंतिका को किया सम्मानित
अवंतिका को अपनी नौकरी की शुरुआत अमेजन के मुख्यालय सिएटल, वाशिंगटन में इसी वर्ष अगस्त महीने से करनी है। उनकी उपलब्धि पर परिवार को डीआईटी विश्वविद्यालय परिसर में आमंत्रित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रघुरामा ने एक स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
डीआइटी में मैंने कल्पना करना और हासिल करना सीखा
अवंतिका ने कहा कि डीआईटी मेरे लिए एक ऐसी जगह है, जहां मैंने सही मायने में कल्पना करना, आकांक्षा करना और हासिल करना सीखा। डीआईटी को चुनना मेरे जीवन के सबसे फायदेमंद फैसलों में से एक साबित हुआ। हर किसी के लिए मेरा संदेश सरल है कि बाहर निकलो और चमको और जीवन में कमियों के बावजूद कभी हार मत मानो।
डीआइटी को चुनना उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण फैसला
डीआइटी को चुनना उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण फैसला साबित हुआ। तकनीकी दुनिया की चुनौतियों का सामना करने के लिए उनमें आत्मविश्वास पैदा करने के लिए करियर डेवलपमेंट सेल (सीडीसी) और करियर सर्विसेज सेल (सीएससी) को उन्होंने धन्यवाद दिया।
उत्तराखंड की बेटी ईशा मेहता को राज्यपाल ने स्वर्ण पदक से किया सम्मानित