रुद्रपुर ब्रेकिंग : चोरी की सात बाइकों के साथ आटो लिफ्टर कान्छा और चूहा गिरफ्तार, एक आया कोरोना पाजिटिव
रुद्रपुर। रुद्रपुर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय आटो लिफ्टर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके हवाले से चुराई गई कुल सात मोटर साइकिलें बरामद की गई है। दोनों रुद्रपुर के ही रहने वाले हैं। अदालत में पेश किए जाने से पहले की गई कोरोना की त्वरित जांच में इनमें से एक बाइक चोर कोरोना पाजिटिव पाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों पुलिस बाइक चोरी के मामलों को सुलझाने के लिए अभियान छेड़े हुए है। इसी क्रम में रम्पुरा चौकी प्रभारी केजी मठपाल को मुखबिर ने सूचना दी कि दो बाइक चोर चुराई गई बाइक को बेचने के लिए रामपुर के लिए निकलने वाले हैं। इस पर मठपाल ने पुलिस का जाल बिछा कर दोनो युवकों को दबोच लिया। इनके नाम राहुल उर्फ कान्छा और सलकज उर्फ चूहा बताए गए हैं। दोनों रम्पुरा के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से चुराई गई एक स्पलैंडर बाइक भी बरामद की है। इसके अलावा उनके पास से एक मास्टर की भी मिली है जिससे वे बाइकों के लॉक खोला करते थे।
पुलिस ने उनसे और पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने कुछ और बाइकें चुरा कर बेचने के लिए छिपा कर रखी हैं। उनके बताए अनुसार फाजलपुर महरोली की झाड़ियों से पुलिस ने छह और चुराई गई बाइकें बरामद कीं।
पुलिस के अनुसार यह गिरोह बिलासपुर, रुद्रपुर और रामपुर में बाइक चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उनके खिलाफ इन जगहों पर कई मुकदमे दर्ज हैं। कान्छा 19 साल का है जबकि चूहा 22 साल का।
उन्हें अदालत में पेश करने से पहले पुलिस ने उनकी कोरोना जांच कराई तो एक बाइक चोर की रिपोर्ट पाजिटिव आइ्र है। उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।