— योनेक्स सनराइज आल इंडिया मास्टर्स रेंकिंग टूर्नामेंट—2023
— जिला बैडमिंटन संघ ने जताई खुशी, मिष्ठान वितरण
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: योनेक्स सनराइज आल इंडिया मास्टर्स रेंकिंग टूर्नामेंट—2023 में पोखरखाली अल्मोड़ा निवासी शटलर अतुल जोशी ने सिंगल्स में रजत व डबल्स में कांस्य पदक जीतकर अल्मोड़ा व उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 17 जनवरी से 24 जनवरी तक राजस्थान के उदयपुर में आयोजित की गई। इस जीत पर जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा ने हर्ष व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को बताए सफलता के मंत्र
जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के मीडिया प्रभारी डीके जोशी ने खेल का विवरण देते हुए बताया कि अतुल जोशी ने 60—प्लस कैटेगरी में प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर कई अन्य प्रतिभागियों को पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया, मगर फाइनल में पंजाब के रामलखन से हार गए। उनकी इस जीत पर यहां संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया और अतुल जोशी को बधाई प्रेषित की।
इस तारीख को होगी क्षेत्र पंचायत हवालबाग की बैठक
खुशी व्यक्त करने वालों में उत्तरांचल बैडमिंटन संघ के महासचिव बीएस मनकोटी, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, प्रशासनिक उपाध्यक्ष गोकुल मेहता, सचिव डा. संतोष बिष्ट, उप सचिव संजय नज्जौन, कोषाध्यक्ष नंदन रावत, मीडिया प्रभारी डीके जोशी, सुरेश कर्नाटक, जगमोहन फर्त्याल, सुरेंद्र भंडारी, डा. अखिलेश, अरविंद जोशी, हिमांशु राज आदि शामिल हैं। इनके अलावा जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंग्याल ने भी अतुल जोशी को शुभकामनाएं दी हैं।