HomeUttarakhandAlmoraदु:खद: नंदादेवी मंदिर समिति अल्मोड़ा के कोषाध्यक्ष अतुल अग्रवाल का निधन

दु:खद: नंदादेवी मंदिर समिति अल्मोड़ा के कोषाध्यक्ष अतुल अग्रवाल का निधन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नंदादेवी मंदिर एवं गीता भवन समिति अल्मोड़ा के कोषाध्यक्ष एडवोकेट अतुल अग्रवाल का आज असामयिक निधन हो गया। वह 59 वर्ष की उम्र के ​थे। उन्होंने मुरादाबाद के एक​ निजी अस्पताल में उपचार के दौरान आज अपराह्न करीब ढाई बजे अंतिम सांस ली। उनके असामयिक निधन की खबर सुनकर नंदादेवी मंदिर कमेटी के सभी सदस्य स्तब्ध हैं।

मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष अतुल अग्रवाल का स्वास्थ्य खराब होने पर हल्द्वानी उपचार के लिए ले जाया गया था। जहां से परिजन उन्हें उपचार के लिए मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में ले गए, लेकिन उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। स्व. अतुल अग्रवाल अपने पीछे पत्नी, दो अविवाहित पुत्र व दो पुत्रियों को रोता​ बिलखता छोड़ गए। मालूम हो अतुल अग्रवाल पूर्वी पोखरखाली अल्मोड़ा में अपने ​आवास में रह रहे थे और इससे पूर्व वे परिवार सहित त्यूनरा मोहल्ले में रहते थे।

नंदादेवी मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार स्व. अतुल अग्रवाल की शवयात्रा का कल सुबह 10 बजे उनके आवास से निकलेगी और विश्वनाथ श्मशानघाट पर अंत्येष्टि की जाएगी। उनके निधन से नंदादेवी मंदिर एवं गीता भवन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गहरा दुख व्यक्त करते ​हुए कहा है कि उनके कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा। समिति ने कल सांय 4 बजे नंदादेवी गीता भवन में शोकसभा भी आहूत की है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments