CNE REPORTER, ALMORA
यहां नगर के बेहद व्यस्तम इलाके चौघानपाटा से लगे जोशीखोला में सांय से एक गुलदार चहलकदमी करता दिखाई देने के बाद से स्थानीय नागरिकों में दहशत कायम हो गई है। वन महकमे ने नागरिकों से सावधान रहने व रात भर घर के बाहर बत्तियां जलाकर सोने की अपील की है। मिली जानकारी के अनुसार यहां तल्ला जोशीखोला स्थित एडवोकेट दीप जोशी के भवन के पास एक गली में गुलदार घूमता दिखाई दिया। इसके बाद वह मोहल्ले में चहलकदमी करने लगा। जिसे देख लोगों के होश फख्ता हो गये और सभी लोग अपने—अपने घरों में दुबक गये। इधर सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने रेंजर संचिता वर्मा को मामले की सूचना दी। जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि गुलदार वहां से नही जाता है तो सुबह टीम पहुंच जायेगी। फिलहाल उन्होंने मोहल्ले के समस्त नागकिरों से रात को अपने—अपने घरों की बत्तियां जली रखने और सावधान रहने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि नगर के विभिन्न मोहल्लों में आए दिन गुलदार दिखाई देने की शिकायतें मिल रही हैं। इनके द्वारा कई पालतू व आवारा कुत्तों को निवाला बनाया जा चुका है।