HomeUttarakhandAlmoraसावधान! इन जगहों के इर्द—गिर्द ना बेचें तम्बाकू

सावधान! इन जगहों के इर्द—गिर्द ना बेचें तम्बाकू

—एक माह तक लगातार चलेगा प्रशासन का अभियान
—डीएम ने जिला टास्क फोर्स कमेटी व पुलिस को किया सक्रिय
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में मंदिरों, शिक्षा संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों, दफ्तरों, पर्यटन स्थलों व अस्पतालों के परिसरों व उनके इर्द—गिर्द के क्षेत्र को तंबाकू मुक्त करने के लिए एक माह का अभियान चलेगा। इन जगहों पर तम्बाकों की बिक्री करने पर चालान किए जाएंगे।इतनी बड़ी मात्रा में तम्बाकू की बिक्री हो रही है, इसके बावजूद गत वर्ष जिले में मात्र 360 चालान होना अत्यंत खेदजनक है। यह बात जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कही है। उन्होंने जिले को तम्बाकू मुक्त करने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, गत दिवस तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गठित जिला समन्वय समिति की बैठक नवीन कलैक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि एक माह के भीतर सार्वजनिक स्थानों, शिक्षा संस्थानों के बाहरी क्षेत्रों, सरकारी कार्यालयों, चिकित्सालयों को तम्बाकू मुक्त करने के लिए जिला टास्क फोर्स कमेटी वृहद रूप में अभियान चलाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि वह व्यापार संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तम्बाकू नियंत्रण के सम्बन्ध में उन्हें जागरूक करे और उनका सहयोग लेकर प्रत्येक ऐसे प्रतिष्ठानों में ‘तम्बाकू नियंत्रण’ एवं ‘तम्बाकू संबंधी सामग्री उपलब्ध नहीं’ जैसे विशेष बोर्ड लगायेंगे। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि वे हर विद्यालय स्तर पर तम्बाकू नियंत्रण के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी छात्रों को दें। साथ ही कहा कि उन प्रतिष्ठानों की सूची तैयार पुलिस को उपलब्ध कराएं, जो विद्यालय परिसर से बाहर हैं और उनमें तम्बाकू की बिक्री की जा रही है।

जिलाधिकारी ने जिला टास्क फोर्स के सदस्यों सहित पुलिस को एक माह में तम्बाकू नियंत्रण के लिए अधिकाधिक चालान करने के निर्देश दिये। उन्होंने गत वर्ष जिले में तम्बाकू नियंत्रण के मात्र 360 चालान होने को खेदजनक बताया और हिदायत दी कि इस बार ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक माह का अभियान सम्पूर्ण जिले में चलाया जाय तथा लोगों को जागरूक किया जाय। डीएम ने कहा कि अभियान के तहत विभिन्न मन्दिर समितियॉ, पर्यटन क्षेत्र के प्रबन्धकों आदि के साथ बैठक कर क्षेत्र को तम्बाकू मुक्त कराया जाय। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक पर्यटन स्थल कसारदेवी, कटारमल, चितई व जागेश्वर मन्दिर को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए प्रचार-प्रसार व मन्दिर समिति के प्रबन्धकों की कार्यशाला का आयोजित की जाय।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments