सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां दुगालखोला में दो लोगों ने बुरी तरह मारपीट कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया। यहां तक कि उन्होंने उसे लोहे के पाइप से वार कर जान से मारने का प्रयास किया। तहरीर पर पुलिस ने टीम बनाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला 11 मार्च का है। इसकी तहरीर गत दिवस दुगालखोला अल्मोड़ा निवासी रणबहादुर कार्की ने कोतवाली अल्मोड़ा में दी। जिसमें रणबहादुर ने बताया है कि उसके भतीजे झलक बुड़ा पुत्र तुला बुड़ा के साथ दुगालखोला में ही पड़ोस में किराये में रहने वाले दो व्यक्तियों ने झगड़ा किया और मारपीट करते हुए लोहे के पाइप से वार किए। जिससे झलक बुड़ा के मुंह व सिर में चोटें आने वह घायल है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार ने अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाई। मामले में धारानौला चौकी प्रभारी संजय जोशी ने आरोपियों की ढूंढखोज की और संभावित स्थानों पर दविश दी। इसी क्रम के चलते पुलिस ने आरोपियों लक्ष्मण कार्की पुत्र प्रकाश कार्की निवासी डण्डेश्वर जिला दयलैख नेपाल व झलक कार्की पुत्र जसे कार्की निवासी आँचल पराजुल जिला दयलैख नेपाल को सिकुड़ा बैण्ड धारानौला से गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से लोहे का पाइप भी बरामद कर लिया है।पुलिस टीम में चौकी प्रभारी संजय जोशी के साथ आरक्षी हिमांशु व आनंद नबियाल भी रहे।
शांति भंग में एक गिरफ्तार
दन्या थानांतर्गत बजेला कस्बे में शराब के नशे में उत्पात मचाते हुए शांति भंग कर रहे दीपक सिंह खनी पुत्र बसंत सिंह खनी, निवासी बजेला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसका पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया और हिदायत देकर परिजनों को सौंप दिया।