नालागढ़। नालागढ़ के मियांपुर गांव में एक दलित परिवार पर जानलेवा हमला एवं महिला के साथ अश्लील हरकतों के मामले में अब पीड़ित परिवार ने डीजीपी हिमाचल प्रदेश एवं एससी कमिशन को शिकायत भेजी है। शिकायतकर्ता द्वारा भेजी गई शिकायत के माध्यम से आरोपियों के खिलाफ जहां सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है वहीं पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस की भी कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पुलिस ने 24 दिन के बाद मामला तो दर्ज किया लेकिन उसमें उसकी पत्नी के साथ हुई बेज्जती एवं अश्लील हरकतों के बारे में कोई भी कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज करने में 24 दिन लगा दिए, वह भी जब समुदाय के लोगों द्वारा नालागढ़ में प्रदर्शन किया गया उसके बाद पुलिस हरकत में आई। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी के साथ आरोपियों द्वारा मारपीट की गई साथ ही उसकी पत्नी के साथ अश्लील हरकतें की गई और मोबाइल फोन छीना गया। पीड़ित ने एससी कमिशन एवं डीजीपी हिमाचल प्रदेश से शिकायत करके आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित परिवार द्वारा शिकायत के माध्यम से कहा गया है कि अगर उनके परिवार के साथ किसी के साथ भी कोई घटना घटित होती है तो उसके जिम्मेदार आरोपी पक्ष होंगे ।
नालागढ़ ब्रेकिंग : डीजीपी और अनुसूचित आयोग पहुंचा मियांपुर में दलित परिवार पर हमला और महिला से छेड़छाड़ का मामला
नालागढ़। नालागढ़ के मियांपुर गांव में एक दलित परिवार पर जानलेवा हमला एवं महिला के साथ अश्लील हरकतों के मामले में अब पीड़ित परिवार ने…