HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विधानसभावार रूपरेखा...

Bageshwar News: जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विधानसभावार रूपरेखा तय

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विधानसभावार आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। जिसके तहत जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जानी है। तीन जनवरी को आयोजित कार्यक्रम को लेकर स्थानों का चयन किया गया। कपकोट के विधायक बलवंत भौर्याल ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जानने और लाभ लेने का सभी हकदार हैं। उन्होंने आयोजित बैठक में सुझाव भी दिए।

बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता डीएम विनीत कुमार ने की। उन्होंने कहा कि तीन जनवरी को विधानसभावार कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाएगी। कपकोट विधानसभा के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी कार्यक्रम आयेजित किए जाएंगे। केडी पांडे रामलीला मैदान गरुड़, कपकोट के जनरल बीसी जोशी स्टेडियम किड़ई, पचार के अलावा नुमाइशखेत और केदारेश्वर मैदान पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी और समितियों का गठन कर लिया गया है।

नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी बागेश्वर, सहायक नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारी बागेश्वर तथा विधानसभा कपकोट के लिए नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी कपकोट तथा सहायक नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारी कपकोट को बनाया गया है। विधानसभावार विभिन्न समितियों का भी गठन किया गया है। सजीव प्रसारण तथा एलईडी की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट समेत विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub