BageshwarUttarakhand
Bageshwar News: सूरज की तपिश बढ़ते ही धधके शीशाखानी व जौलकांडे के जंगल

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले के शीशाखानी और जौलकांडे के जंगल रविवार को धधकने लगे। आग लगने से वन्य जीवन पर संकट पैदा हो गया है। वहीं, गुलदार आदि का ग्रामीण और शहर की तरफ आने की आशंका भी तेज हो गई है।

वन विभाग की टीम आग को काबू करने में लगी हुई है। गर्मी के दिनों में चीड़ के जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। जिसके कारण आए दिन किसी न किसी जंगल में आग दिखाई देने लगी है। आग लगने से जहां ईमारती लकड़ी को नुकसान हो रहा है। वहीं वन्य जीव भी खतरे में आ गया है। पर्यावरणीय प्रदूषण भी बढ़ने लगा है। इधर, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने कहा कि वन विभाग की टीम आग को काबू करने में जुटी हुई है।