— अनाशक्ति आश्रम कौसानी में छह दिनी चिंतन शिविर
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा का छह दिनी चिंतन शिविर अनाशक्ति आश्रम कौसानी में चल पड़ा है। जिसका शुभारंभ गत बुधवार को बतौर मुख्य अतिथि साहित्यकार गोपाल दत्त भटट ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आर्य समाज विश्व का एकमात्र संगठन है, जहां किसी प्रकार के भेदभाव रखे बिना ही विश्व कल्याण के लिए कार्य किया जाता है। प्रतिनिधि सभा के प्रधान स्वामी आर्यवेश ने बताया कि इस शिविर में सभा के आगामी कार्यक्रमों पर भी मंथन होगा।
अनाशक्ति आश्रम कौसानी में चल रहे शिविर के शुभारंभ मौके पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री व साहित्यकार गोपाल दत्त भटट ने कहा कि महात्मा गांधी व कवि सुमित्रानंद पंत की कार्यस्थली में शिविर आयोजित होने से शिविर का महत्व काफी बढ़ जाता है। विशिष्ट अतिथि साहित्यकार मोहन चंद्र जोशी ने कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम में प्रमुख आर्य नेत्री व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की प्रवर्तक बहन पूनम आर्य, स्वामी आदित्यवेश, तरूण आर्य, कमल पांडे, प्रवेश आर्य, बृजानंद, महिप किशोर, लक्ष्मण रौतेला, दलीप सिंह खेतवाल, विनोद भटट, किशन िंसह मलड़ा, प्रयाग सिंह धपोला आदि ने संबोधित किया।