Arvind Kejriwal: जेल में रोजाना ‘आलू पूरी’, आम, मिठाई खा रहे केजरीवाल !

नई दिल्ली। Arvind Kejriwa Latest : शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद अरविंद केजवरीवाल को लेेकर लेटस्ट अपडेट आया है। दरअसल, केजरीवाल ने…

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। Arvind Kejriwa Latest : शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद अरविंद केजवरीवाल को लेेकर लेटस्ट अपडेट आया है। दरअसल, केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए नियमित अपने डॉक्टर से सलाह लेने की याचिका दायर की थी। इस बीच दिल्ली की कोर्ट में केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई हुई। जिस पर आज गुरुवार को ईडी ने अपना जवाब कोर्ट में दिया है।

ईडी ने किया यह दावा

ईडी का दावा है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मेडिकल आधार पर जमानत लेने के लिए जानबूझकर मीठा खा रहे हैं। वह अपना शुगर लेवल बढ़ा रहे हैं, ताकि उन्हें जमानत मिल जाए। Enforcement Directorate (ED) ने यह दावा सीबीआई और ईडी मामलों के विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष किया। जिन्होंने तिहाड़ जेल अधिकारियों को Kejriwal’s diet chart सहित मामले में एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।

ED के विशेष Advocate Zoheb Hussain ने कहा, “डाइट चार्ट अदालत के सामने रखा गया है। डाइट चार्ट में आम और मिठाइयां थीं। वह विशेष रूप से मीठा भोजन खा रहे थे।” जिसकी किसी भी मधुमेह रोगी को अनुमति नहीं है।” ईडी ने अदालत को बताया, “टाइप 2 मधुमेह होने के बावजूद अरविंद केजरीवाल उच्च चीनी सामग्री वाले भोजन खा रहे हैं। वह रोजाना ‘आलू पूरी’, आम, मिठाई खा रहे हैं। यह चिकित्सा जमानत के लिए आधार बनाने के लिए किया जा रहा है।”

इस पूरे प्रकरण पर कोर्ट ने जेल प्रशासन से केजरीवाल की Diet report मांगी है। इस मामले में अब कल शुक्रवार 19 अप्रैल 2024 को सुनवाई होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *