Bageshwar: एआरटीओ ने दबोचा शराबी चालक, वाहन सीज, चालक पुलिस के हवाले

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नशे में वाहन चलाना एक चालक को भारी पड़ गया। एआरटीओ की टीम ने उसे दबोच लिया। वाहन सीज कर चालक को…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नशे में वाहन चलाना एक चालक को भारी पड़ गया। एआरटीओ की टीम ने उसे दबोच लिया। वाहन सीज कर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। इसके अलावा सघन चेकिंग अभियान में 25 चालान काटे। जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है।

परिवहन प्रवर्तन दल ने उत्तरायणी मेले के दौरान रात में चल रहे वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान 200 से अधिक वाहन चेक किए। 25 वाहनों का चालन किया। बिना सीट बेल्ट, हेलमेट, मोबाइल पर बाद करना, माल वाहकों में ओवर लोडिंग करते हुए चालक दबोचे। परिहवन कर अधिकारी हरीश रावल ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए एक चालक को शराब के नशे में पाया गया। उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया और वाहन को सीज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान पवन परिहार, शंकर सिंह, मोहम्मद दानिश, मोहन भोटिया आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *