Breaking News : दरोगा जी, करा ली बेइज्जती ! चड्डी—बनियान में ही बस तौलिया लपेट हो गये गिरफ्तार, महंगी पड़ी रिश्वतखोरी
सीएनई रिपोर्टर
उत्तर प्रदेश के इन दरोगा जी ने सपने में भी नही सोचा होगा कि उन्हें महज दस हजार की रिश्वतखोरी इतनी महंगी साबित होगी। एंटी करप्शन टीम ने इनको इनके ही घर से दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। आलम यह रहा कि दरोगा जी जब गिरफ्तार हुए तो महज चड्डी—बनियान के उपर महज एक छोटा सा तौलिया ही लपेट पाये। टीम इन्हें ऐसे ही पकड़ कोतवाली ले आई।
जम्मू-कश्मीर ब्रेकिंग : किश्तवाड़ में बादल फटने से 5 की मौत, कई लापता
दरअसल, मामला यह है कि उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में रहने वाले दरोगा राम मिलन यादव कबीर नगर जनपद के थाना धनघटा में द्वितीय अफसर के पद पर तैनात हैं। दरोगा यादव पर आरोप है कि कर्माखान गांव के रहने वाले अब्दुल्ला खान की तफ्तीश रिपोर्ट के सिलसिले में इन्होंने 10 हजार रुपये की घूस मांगी थी। यानी अगर अब्दुल्ला उन्हें यह रकम दे तो वह रिपोर्ट उसके मन मुताबिक ठीक—ठाक बना देंगें। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now

आरोप है कि इसके लिए दरोगा अब्दुल्ला को बार—बार फोन कर परेशान करने में लगे हुए थे। पीड़ित से जब यह सब बर्दाश्त नही हुआ तो उसने ठान ली कि ऐसे घूसखोर को वह एक पाई भी नही देंगे। जिसके बाद उन्होंने एंटी करप्शन को पूरी कहानी सुनाई और मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए दरोगा राम मिलन यादव को उनके निजी क्वार्टर से रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए अरेस्ट कर लिया।
यूपी : बाराबंकी में डबल डेकर बस को ट्रक ने मारी टक्कर, दर्दनाक हादसे में 18 की मौत, कई घायल
मजे की बात तो यह है कि जब दरोगा राम मिलन यादव को गिरफ्तार किया गया तो वह चड्डी—बनियान में थे और सिर्फ तौलिया ही लपेटे पाए। भ्रष्टाचार निरोधक टीम इन्हें इसी हालात में थाने ले गई। इसी हालत में ही उन्हें जेल भी भेज दिया गया है। अब वहीं उन्हें पहनने को जेल के कपड़े शायद मिल जायें।
GOVT. JOB ALERT : UKSSSC ने युवाओं के लिए निकाली भर्ती, इस तारीख से करें ऑनलाइन आवेदन
इधर गोरखपुर एंटी करप्शन टीम के प्रभारी रामधारी मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राम मिलन यादव को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। अलबत्ता दरोगा जी की इस तरह गिरफ्तारी का मामला पूरे इलाके ही क्या राज्य में अब चर्चा का विषय बन चुका है। लोग गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम की सराहना कर रहे हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now