बागेश्वर। जमीनी विवाद के चलते महिला व उसकी सास के साथ मारपीट व अभद्रता करने वाले दो भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामला तीन जनवरी का है। पीड़िता द्वारा थाना झिरौली में तहरीर दी कि मेरे ससुराल व सुनील कुमार, हरीश चन्द्र के बीच जमीन सम्बन्धी विवाद चल रहा है, जिसके चलते आज सुबह विवादित जमीन पर हरीश चन्द्र जेसीबी मशीन लेकर आया तो महिला की सास ने उसे मशीन चलाने से मना किया। परन्तु इस पर हरीश चन्द्र ने उसकी सास के साथ गाली-गलौच व मारपीट की तथा जब परिवार के सदस्य बाहर आए तो हरीश चन्द्र व उसके भाई सुनील कुमार उनके साथ भी गाली-गलौच व मारपीट कर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। महिला का आरोप है कि दोनो भाईयों ने उसके साथ भी अभद्रता व छेड़खानी भी की। पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर झिरौली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए एसआई सुरभि राणा, आरक्षी आरक्षी देवेश पाण्डे ने कुछ ही घण्टों में दोनों आरोपियों को कठपुड़िया छीना से गिरफ्तार किया गया।
बागेश्वर न्यूज : जमीनी विवाद में महिला व उसकी सास से अभद्रता व मारपीट करने वाले दो भाई गिरफ्तार
बागेश्वर। जमीनी विवाद के चलते महिला व उसकी सास के साथ मारपीट व अभद्रता करने वाले दो भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।मामला…