सेना के जवानों ने एसडीआरएफ (SDRF) से सीखे आपदा बचाव के हुनर

👉 सरियापानी में निरीक्षक बालम सिंह बजेली ने किया समापन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। एसडीआरएफ सरियापानी, अल्मोड़ा में चल रहे सात दिवसीय आपदा राहत एवं बचाव…

सेना के जवानों ने एसडीआरएफ (SDRF) से सीखे आपदा बचाव के हुनर

👉 सरियापानी में निरीक्षक बालम सिंह बजेली ने किया समापन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। एसडीआरएफ सरियापानी, अल्मोड़ा में चल रहे सात दिवसीय आपदा राहत एवं बचाव प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया है। इस दौरान आर्मी की 22वीं राजपूत बटालियन, अल्मोड़ा के 16 अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

उल्लेखनीय है कि 01 जून से 07 जून, 2023 तक निरीक्षक बालम सिंह बजेली के नेतृत्व में 07 दिवसीय आपदा राहत एवं बचाव प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। इस दौरान आर्मी के जवानों को आपदा प्रबंधन व आपदा में बचाव के तरीके बताए गए।

खास तौर पर सीएसएसआर उपकरणों की जानकारी व हैंडलिंग। रोप रेस्क्यू में विभिन्न प्रकार की नॉट। बिले, बेस, स्टेचर व एंकरिंग, रैपलिंग, क्लाम्बिंग, रीवर क्रासिंग व एमएफआर संबंधी जानकारी। एम्प्रोवाएज स्टेचर से विक्टिम को ले जाने का तरीका आदि की जानकारी दी गयी।

इस 07 दिवसीय प्रशिक्षण प्रोग्राम का आज निरीक्षक बालम सिंह बजेली द्वारा समापन किया गया। इस दौरान एसडीआरएफ (SDRF) व आर्मी के निरीक्षक बालम सिंह बजेली के अलावा उप निरीकक्ष अर्जुन सिंह बिष्ट, सूबेदार अवधेश सिंह व आर्मी के अन्य जवान हेड कांस्टेबल नवीन कुंवर, कांस्टेबल राकेश चंद्र, रविन्द्र चंद्र, बालम सिंह, दीप चंद्र सती, विवेकानंद बिष्ट, पैरमेडिक्स जगदीश बसेड़ा, टेक्नीशियन पवन नेगी आदि मौजूद रहे।

ब्रेकिंगः गर्भवती को अस्पताल ला रही एंबुलेंस पलटी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *