सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा (APS Almora) इंटर व हाईस्कूल में सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम क्षत—प्रतिशत रहा। इस बार भी स्कूल के होनहारों ने अव्वल नंबर में पास होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
इंटरमीडिएट में कुल 51 ने परीक्षा दी और सभी उत्तीर्ण हुए। विज्ञान वर्ग में दिव्यांश वर्मा तथा धृति बिष्ट 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम रहे। पार्थ बगड़वाल 94.6 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय तथा ध्रुव पंत 93.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय रहे।
वाणिज्य वर्ग में आदित्य राठौर 94.8 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम तथा सुमित बिष्ट 91.8 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे।
मानविकी वर्ग में स्वाति तिवारी 94.8 प्रतिशत के साथ प्रथम तथा प्रिया 92.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही।
हाईस्कूल में विद्यालय के 49 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी तथा सभी उत्तीर्ण रहे। गर्व पाण्डेय 98 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, मानस पंत 95.40 के साथ द्वितीय तथा साहिल शरद 94.40 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टॉफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।